देश के 1 केंद्र शासित प्रदेश और 13 राज्यों में लोकसभा और विधानसभा की कई सीटों पर चुनाव आज
देश के एक केंद्र शासित प्रदेश और 13 राज्यों में आज विधानसभा की 29 और लोकसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है।
लोकसभा की जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें दादरा और नगर हवेली, हिमाचल की मंडी और मध्यप्रदेश की खंडवा शामिल हैं। इसके अलावा असम की पांच, बंगाल की चार, मध्यप्रदेश, हिमाचल व मेघालय की तीन-तीन, बिहार, राजस्थान व कर्नाटक की दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम व तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस के मद्देनजर उपचुनाव में कई पाबंदियां लगाई हैं।