रविवार, मार्च 26Digitalwomen.news

Himachal Pradesh receives the season’s first snowfall

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में हुई बर्फबारी, अटल टनल ने ओढ़ी सफेद चादर

Himachal Pradesh receives the season’s first snowfall

हिमाचल प्रदेश में अभी से बर्फबारी शुरू हो गई है। इसके साथ उत्तराखंड में भी पर्वतीय जनपदों में दो दिनों से बर्फबारी हो रही है। हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। रोहतांग दर्रे में 3 फीट से ज्यादा बर्फ की मोटी परत जम चुकी है, जबकि अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर भी 3 से 5 इंच तक बर्फ की परत जम चुकी है। लिहाजा लाहौल स्पीति प्रशासन ने घाटी में पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। दूसरी ओर कुल्लू की तमाम ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू हो गया है।

घाटी के चंद्रखणी, हनुमान टिब्बा, भृगु तुंग, अंजनी महादेव, इंद्र किला, रूद्रनाग, खीरगंगा, जलोड़ीपास, सरेउलसर, वशलेऊ जोत सहित जिले की तमाम पहाड़ियों में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। प्रशासन ने पर्यटक वाहनों के अटल टनल रोहतांग से होकर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, टिहरी और चमोली जैसे जिलों में मौसम बदल गया है। सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए निरंतर यात्री भेजे जा रहे हैं। हेलीपैड सहित यात्रा मार्ग पर हल्की बर्फ जमी है। रास्तों व हैलीपेड से बर्फ हटाई जा रही है। जिससे हेलीकॉप्टर सेवा प्रभावित हो गई है। हिमाचल और उत्तराखंड के साथ जम्मू कश्मीर में भी कई दिनों से बर्फबारी हो रही है। ‌ बता दें कि पिछले दिनों सकरी हुआ पश्चिमी विक्षोभ का असर इस मौसम पर देखा जा रहा है। ‌ पहाड़ों में बर्फबारी नवंबर के महीने में होती है। ‌ लेकिन इस बार पहले ही शुरू हो गई है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: