सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

Breaking: 4 dies after fire breaks out at a three storey building in Delhi’s Old Seelampuri

दिल्ली के पुराने सीमापुरी इलाके के एक तीन मंजिले मकान में लगी आग, चार लोगों की मौत

Delhi’s Old Seelampuri where breaks out at a three storey building in

दिल्ली के पुराने सीमापुरी इलाके में आज तड़के सुबह चार बजे आगजनी की घटना सामने आई है। इस घटना में चार लोगों की मौत की खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार यह आग सीमापुरी के तीन मंजिला मकान, मकान नंबर जी-261 में लगी थी। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि यह आगजनी कैसे हुई।
आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए। जहाँ उन्हें मकान की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में कुल चार लोगों के शव मिले हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: