
दिल्ली के पुराने सीमापुरी इलाके के एक तीन मंजिले मकान में लगी आग, चार लोगों की मौत

दिल्ली के पुराने सीमापुरी इलाके में आज तड़के सुबह चार बजे आगजनी की घटना सामने आई है। इस घटना में चार लोगों की मौत की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार यह आग सीमापुरी के तीन मंजिला मकान, मकान नंबर जी-261 में लगी थी। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि यह आगजनी कैसे हुई।
आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए। जहाँ उन्हें मकान की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में कुल चार लोगों के शव मिले हैं।