पीएम मोदी आज देंगे पूर्वांचल को कई परियोजनाओं की सौगात, काशी से आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को वाराणसी आ कर बनारस के विकास को गति देने वाले हैं। पीएम मोदी करीब डेढ़ घंटे के वाराणसी दौरे में वाराणसी की जनता को पांच हजार 190 करोड़ की 28 विकास परियोजनाएं समर्पित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए 65 हजार करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का भी शुभारंभ करेंगे। इसे अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में बुनियादी सुविधाओं पर्यटन, कृषि से जुड़ी तकरीबन 28 परियोजनाओं की सौगात आमजनता समर्पित करेंगे।
पीएम मोदी द्वारा शुरू की जाने वाली योजना एवम्ं लागत:
- रिंग रोड फेस 2 -1011.29 करोड़ की लागत से बना राजातालाब से वाजिदपुर हरहुआ मार्ग
- वाराणसी गोरखपुर एनएच-29 पर 3509.14 करोड़ से बना वाराणसी से बिरनो गाजीपुर तक 72.15 किलोमीटर राजमार्ग
- कोनिया सेतु 26.21 करोड़ों रुपए की लागत से कोनिया सलारपुर वरुणा नदी पर पुल
- कालिकाधाम सेतु 19.14 करोड़ की लागत से निर्मित बाबतपुर कपसेठी भदोही मार्ग पर स्थित कालिका धाम पुल
- सड़क चौड़ीकरण वाराणसी छावनी से पड़ाव तक लागत 18.66 करोड़
- रामनगर में 10 एमएलडी एसटीपी और इंटरसेप्टर सीवर लाइन का लागत 72.91 करोड़
- वरुणा नदी के चैनेलाइजेशन और नदी तट का विकास कार्य लागत 201.65 करोड़
- गंगा गोमती संगम स्थल कैथी में संगम घाट का निर्माण लागत 10.66 करोड़
- मार्कण्डेय महादेव घाट कैथी में गंगा नदी के तट पर घाट का निर्माण लागत 5.14 करोड़
- दशाश्वमेध घाट पर गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक का पर्यटन का विकास लागत 10.78 करोड़
- 11.5 घाटों का पुनरुद्धार लागत 2.02 करोड़
- शूलटंकेश्वर घाट पर पर्यटन विकास कार्य लागत 1.60 करोड़
- राजघाट से मालवीय पुल तक विकास कार्य लागत 2.74 करोड़
- सर्किट हाउस परिसर में अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण लागत 26.77 करोड़
- टाउन हॉल अंडर ग्राउंड पार्किंग व पार्क लागत 23.31 करोड़
- पुरानी काशी के राज मंदिर वार्ड का पुनर्विकास लागत 13.53 करोड़
- पुरानी काशी के दशाश्वमेध घाट में विकास कार्य लागत 16.22 करोड़
- जगमबाड़ी वार्ड का विकास कार्य लागत 12.65 करोड़
- 8 कुंडों का सुंदरीकरण व संरक्षण कार्य लागत 18.96 करोड़
- चकरा तालाब का सुंदरीकरण व संरक्षण कार्य लागत 2.59 करोड़
- स्वर्गीय गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट मल्टीपरपरज हॉल का उन्नयन कार्य लागत 6.94 करोड़
- बायो सीएनजी प्लांट शहंशाहपुर गोआश्रय केंद्र में लागत 23 करोड़
- लाल बहादुर शास्त्री फल व सब्जी मंडी पहाड़िया का नवीनीकरण कार्य लागत 8.22 करोड़
- बीएचयू राजपूताना ग्राउंड में छात्र गतिविधि केंद्र लागत 27.82 करोड़
- बीएचयू गर्ल्स हॉस्टल 200 सिटिंग रूम का निर्माण लागत 28.78 करोड़
- विवेकानंद हॉस्टल के पीछे आवासीय अपार्टमेंट का निर्माण लागत 40 करोड़
- बीएचयू में धनराज गिरी बॉयज हॉस्टल ब्लॉक का निर्माण लागत 70. करोड़
- राजकीय पशु धन एवं कृषि प्रक्षेत्र आराजी लाइन का नवीनीकरण कार्य लागत 1.70 करोड़
- चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र में आंतरिक