
आईपीएल में दो नई टीमों का हुआ ऐलान, वर्ष 2022 से लखनऊ और अहमदाबाद सहित कुल 10 टीमें लेंगी आईपीएल में हिस्सा

वर्ष 2022 से आईपीएल में अब कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। आज हुए ऑक्शन में दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद के लिए बोली लगी, जिसमें सबसे ज्यादा 7090 करोड़ की बोली आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका ने लगाई जिसके बाद ‘लखनऊ’ का मालिकाना हक उन्हें मिल गया और दूसरी सबसे अधिक ‘5200’ करोड़ की बोली सीवीसी कैपिटल ने लगाया जिसके बाद अहमदाबाद का मालिकाना हक सीवीसी को मिला।
कुल 20 कंपनियों ने इन दो टीमों के लिए इच्छुक नजर आए थे जिसमें से कुल 10 कंपनियों ने अपनी बॉबी लगाई। मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के मालिक ग्लेजर फैमिली ने भी आईपीएल की नई टीम के लिए अपनी बोली लगाई लेकिन वह 5 हजार करोड़ से पहले ही रुक गये। वही अदानी ग्रुप में 5000 करोड़ तक अपनी बोली लगाई ।
2022 में आईपीएल में खेलने वाली टीमें:
1.मुंबई इंडियंस
2.दिल्ली कैपिटल्स
3.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
4.चेन्नई सुपर किंग्स
5.कोलकाता नाइट राइडर्स
6.पंजाब सुपर किंग्स
7.राजस्थान रॉयल्स
8.सनराइजर्स हैदराबाद
9.लखनऊ
10.अहमदाबाद
*लखनऊ एवं अहमदाबाद की टीम वर्ष 2022 में पहली बार लेंगी हिस्सा, इनके नाम में भी होगा परिवर्तन।