

टी20 विश्वकप 2021 में रविवार को भारत का सामना चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से था। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो कि उनके लिए काफी हद तक सही साबित हुआ।
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए केएल राहुल एवं रोहित शर्मा एवं पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी का कमान संभाला तेज शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान विराट कोहली एवं केएल राहुल ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन शाहीन अफरीदी ने भारत को केएल राहुल को पवेलियन भेजा। सूर्य कुमार यादव के कुछ रन जोड़े लेकिन वो भी जल्दी पवेलियन लौट गए। पॉवरप्ले खत्म होते होते भारत का स्कोर 3 विकेट खो कर 36 रन बना लिए थे।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एवं विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला। विकेट पर टिकने के बाद ऋषभ पंत ने कुछ कमाल के शॉट खेले और भारतीय पारी को 84 रनों तक पहुंचाया। भारत की तरफ से विराट कोहली 57 रन (49गेंद) ने शानदार अर्धशतक जड़ा। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाये हैं।