
बिहार सरकार राज्य में बुलेट ट्रेन की अनुमति के बाद अब मिनी बुलेट-मेट्रो टाइप ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जापान सरकार से बातचित जारी है।
गौरतलब है कि बिहार में हर वर्ष लाखों पर्यटक आते हैं एवं उनमें से सबसे अधिक बौद्ध धर्म के अनुयायी या बौद्ध भिक्षु होते हैं। इसी बात का ध्यान रखते हुए बिहार सरकार ने इस ट्रेन को राजधानी पटना से बोधगया के मध्य चलाने का फैसला किया है। मिनी बुलेट-मेट्रो टाइप ट्रेन पटना से बोधगया तक लगभग 100 किलोमीटर के बीच चलेगी। यह प्रोजेक्ट बिहार एवं जापान सरकार से सानिध्य से पूरा किया जाएगा।
बिहार सरकार ने क्यों लिया पटना-बोधगया रुट पर बुलेट-मेट्रो टाइप ट्रेन चलाने का फैसला?
जहां ‘बौद्ध धर्म’ के लोगों के लिए ‘बोधगया’ सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है, वहीं ‘गया’ हिंदुओं के लिए एक पवित्र तीर्थ स्थल है। जाहिर है की यह बिहार में पर्यटन व्यवसाय के लिहाज से बहुत बड़ा वरदान साबित हो सकता है।