भूकंप के दौरान भी न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न प्रेस कॉन्फ्रेंस करती रहीं
New Zealand PM Jacinda Ardern
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न अपने अच्छे कार्यों की वजह से देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सुर्खियों में रहती हैं। कोरोना महामारी के दौरान न्यूजीलैंड में उनके किए गए सराहनीय कार्य और त्वरित लिए गए फैसलों की वजह से उनकी विश्व में खूब प्रशंसा हुई थी। आज एक बार फिर प्रधानमंत्री जेसिंडा सुर्खियों में है।
बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिक्टर स्केल पर 5.9 तीव्रता के भूकंप ने सभी को चौंका दिया। हालांकि आर्डर्न ने इस भूकंप के बावजूद प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में नहीं रोका और मीडिया से बात करती रहीं। भूकंप आने पर प्रधानमंत्री का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। प्रधानमंत्री जेसिंडा वेलिंग्टन में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जारी कर रही थीं। यह मीडिया इवेंट टीवी पर लाइव टेलिकास्ट किया जा रहा था। इसी दौरान भूकंप आने पर उन्होंने अचानक चौंककर हैरानी वाला रिएक्शन दिया, लेकिन उसके बाद उन्होंने हल्के से मुस्कुराते हुए हॉल में मौजूद मीडियाकर्मियों में भूकंप के कारण डर को फैलने से रोकने की कोशिश की।