उत्तराखंड के बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 के पास बड़ी दुर्घटना, एक व्यक्ति की मौत हो गई, 3 घायल और 2 लापता। सभी लोग बद्रीनाथ धाम से लौट रहे थे।
पूरे उत्तराखंड में सभी विद्यालय कल बंद रहेंगे-

बिन मौसम की बारिश के बाद देश के अधिकांश राज्यों में जनजीवन पर प्रभाव पड़ा है। केरल, तेलंगाना समेत कई राज्यों में बारिश ने तबाही मचा दी है। वहीं उत्तराखंड में भी 3 दिनों का मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर रखा है। इसी को ध्यान में रखते हुए देहरादून के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने सोमवार को सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया है। देहरादून के साथ कई अन्य जिलों में भी सोमवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने दो-तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए कई जिलों में कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल, उत्तरकाशी, चंपावत और टिहरी जिले में जिलाधिकारियों की ओर से सभी सरकारी/गैर सरकारी स्कूल 18 अक्तूबर यानी सोमवार को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं खुलेंगे। देहरादून के डीएम राजेश कुमार ने मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देश दिए हैं कि समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कराएं। इसके साथ राज्य में मंगलवार और बुधवार को भी विद्यालय में अवकाश रहेगा। 19 को ईद ए मिलाद और 20 को वाल्मीकि जयंती पर विद्यालयों में अवकाश रहेगा।