
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक- 16 अक्टूबर 2021
दिन – शनिवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – याम्यायन
गोल – उत्तर
ऋतु – शरद
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – आश्विन
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- एकादशी
नक्षत्र – धनिष्ठा
योग – गण्ड
करण- वणिज
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌞सूर्योदय- 6:15
🌼दिनमान:– 11 घंटा 37 मिनट ।
🌷आज का व्रत व विशेष:- पाशांकुश एकादशी व्रत सर्वेषां व पंचक (भदवा) आरंभ तथा समाप्ति बुधवार दिन 2:45 ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष :- संक्रांति व्रत व प्रदोष त्रयोदशी व्रत -रविवार ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 6:10 से 7:38 म. 1:29 से 2:56 सा. 4:23 से 5:50 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— चित्रा नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
एकादश रुद्र है – अज, एकपात, अहिर्बुधन्य, अपराजित, पिनाकी, त्र्यम्बक, महेश्वर, वृषकपि, शम्भु, हरण और ईश्वर ।
🌚 राहु काल :– दिन के 8:50 से 10:17 बजे तक ।
🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
चिन्तनहीन निर्णय और निर्णय हीन चिंतन कारगर नहीं होते हैं ।