
अफगानिस्तान के कंधार में जुमे की नमाज के दौरान शिया मस्जिद में घातक विस्फोट, 30 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के कंधार में जुमे की नमाज के दौरान शिया मस्जिद में घातक विस्फोट, 30 लोगों की मौत
अफगानिस्तान के दक्षिणी शहर कंधार में आज जुमे की नमाज के दौरान एक शिया मस्जिद में हुए भीषण विस्फोट में 30 लोगों की मौत हो गई और लगभग 40 लोग घायल हो गए है। इस बात की जानकारी तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सईद खोस्ती ने दी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी विस्फोट का विवरण एकत्र कर रहे हैं।
बता दें की अफगानिस्तान में लगातार दूसरे जुमे पर शियाओं को निशाना बनाया गया है। इससे पहले आठ अक्तूबर को हुए धमाके में 50 लोग मारे गए थे। आज हुए धमाके की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है।