देश में 2 साल से 18 साल तक के बच्चों को कोवैक्सीन लगाने की मिली मंजूरी, जल्द हीं शुरू होगी प्रक्रिया

कोरोना कोवैक्सीन के टीके को लेकर बड़ी खबर आई है। देश में अब जल्द हीं 2 साल से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जा सकेगा। इसकी मंजूरी मिल गई है।
बता दें कि भारत बायोटेक और ICMR ने मिलकर कोवैक्सीन टिके का निर्माण किया है। कोरोना वायरस के खिलाफ कोवैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी और इस से किसी बच्चे को अब तक कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की तरफ से इसको लेकर जल्द हीं गाइडलाइंस जारी की जाएगे, जिसके बाद ही बच्चों को टीका लगना शुरू होगा लेकिन संभावना है कि कोरोना के तीसरी लहर के आने से पहले बच्चों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।