
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक- 10अक्टूबर 2021
दिन – रविवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – याम्यायन
गोल – उत्तर
ऋतु – शरद
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – आश्विन
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- चतुर्थी
नक्षत्र – अनुराधा
योग – आयुष्मान
करण- भद्रा
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌞सूर्योदय- 6:12
🌼दिनमान:– 11 घंटा 42 मिनट ।
🌷आज का व्रत व विशेष:– कुष्मांडा देवी दर्शन व मधुपर्कं, नेत्रमण्डनम् व उपांग ललिता पंचमी व्रत , अलंकार दानम् ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष :– स्कन्दमाता व कात्यायनी देवी दर्शन, विल्वाभिमन्त्रण व गजपूजा -सोमवार ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के)10:34 से 01:28 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— हस्त (हथिया) नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
हिन्दू काल-गणना के अनुसार सबसे छोटी गणना निमेष है ।
🌚 राहु काल :– दिन के 4:13 से 5:48 बजे तक ।
🌺🌼
आज का सुविचार
🌼🌺
अच्छी सफलता के लिए कई बार भी प्रयत्न करना पड़े प्रयत्न करते रहना चाहिए ।