उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बड़ा हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में 12 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र किसान पथ पर बाबुरहिया गांव के पास आज सुबह किसान पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस दौरान ट्रक और बस के आमने सामने आने से टक्कर हो गई। घटना के दौरान बस में कई यात्री सवार थे जिनमें अबतक 12 लोगों की मौत की सूचना है।
हालांकि आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। फिल्हाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
बता दें की सवारी से भरी बस दिल्ली से बहराइच शरीफ जा रही थी।