बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए आज का दिन अहम, भवानीपुर विधानसभा के चुनावी परिणाम आज

पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के आज परिणाम आने वाले हैं। इस विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को मतदान हुए थे। चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है। रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।
आपको बता दें कि भवानीपुर विधानसभा सीट काफी अहम है, क्योंकि 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से भाजपा के सुवेंदु अधिकारी से हार गई थीं। जिसके बाद इस सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव लड़ा है और मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए इस चुनावी सीट से जीतना काफी अहम है।
वहीं टीएमसी के साथ राज्य में मुख्य विपक्ष भाजपा यहां से अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि ममता को यहां 50 हजार वोटों से जीत मिलेगी तो भाजपा भी मैदान मारने का दावा कर रही है। भाजपा ने ममता के खिलाफ प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि भवानीपुर में भाजपा बहुत अच्छी टक्कर देगी। उन्होंने पार्टी की जीत की उम्मीद जताई है।