Delhi Govt Cancel recognition of Bal Bharti Public School Pitampura
दिल्ली के पीतमपुरा के बाल भारती स्कूल की मान्यता रद्द, मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने की वजह से लिया गया संज्ञान

दिल्ली के पीतमपुरा के बाल भारती स्कूल की मान्यता रद्द, मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने की वजह से लिया गया संज्ञान

दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा के बाल भारती पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द की है। दिल्ली सरकार ने यह फैसला स्कूल द्वारा फीस बढ़ाने के चलते लिया है जिसके बाद इस स्कूल में अगले सत्र से स्कूल में छात्रों का प्रवेश नहीं होगा। सरकार ने स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को आसपास के स्कूलों में शिफ्ट करने का फैसला लिया है।
बाल भारती के छात्रों को दिया जायेगा सरकारी स्कूलों में प्रवेश :
दिल्ली सरकार ने यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं और स्कूल में तैनात शिक्षक व अन्य कर्मचारियों को अन्य स्कूलों में शिफ्ट करने के लिए भी कहा है। सरकार का कहना है कि जिन स्कूलों को चाइल्ड एजुकेशन सोसायटी के माध्यम से संचालित किया जा रहा है वहां स्टाफ को भेजा जाएगा। इसके अलावा एक अन्य विकल्प यह भी है कि माता पिता की सहमति से छात्रों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा।

बता दें की दिल्ली सरकार को निजी स्कूलों की ओर से मनमाने ढ़ंग से फीस वसूलने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा निदेशालय जांच भी करा रहा है। इसी के तहत यह कार्रवाई भी की गई है।