मध्यप्रदेश के भिंड में बड़ा हादसा, बस और डंपर की टक्कर में 7 लोगों की मौत 13 घायल

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में आज सुबह एक बड़ी दुर्घटना हुई है,जहाँ बस और डंपर की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य यात्री घायल हो गए हैं।
यह हादसा राज्य के भिंड जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के डॉग बिरखड़ी के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि आज सुबह यह बस ग्वालियर से बरेली जा रही थी, तभी इसकी डंपर से टक्कर हो गई जिसमें 7 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। अन्य 13 घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है जिनमें से चार की हालत बेहद गंभीर है।
फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।