No Chhath Puja at public places in Delhi, rules DDMA

DDMA ने त्योहारों को लेकर जारी किया नए निर्देश, दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों और घाटों पर नहीं मनाई जाएगी छठ पूजा

राजधानी दिल्ली में छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है। कोरोना संकट और संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सार्वजनिक स्थान पर छठ पूजा पर इस बार भी रोक लगाई है।
बता दें की अगले आने वाले महीने से त्योहारों का सिलसिला जारी हो जायेगा और इसे हीं को लेकर DDMA ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं जो कि 15 नवंबर तक प्रभावी रहेंगी। इस दौरान छठ पूजा के साथ-साथ दिवाली और दशहरा भी आएगा। इस से पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली में पटाखों जलाने पर पहले ही बैन लगाया है।
DDMA के द्वारा त्योहारों के लिए जारी गाइडलाइंस:
DDMA ने सिर्फ छठ नहीं बल्कि नवंबर तक आने वाले बाकी त्योहारों के लिए भी गाइडलाइंस जारी की हैं, जिसमें लिखा है कि फेस्टिव सीजन के दौरान दिल्ली में मेला, फूड स्टाल, झूले, रैली आदि की इजाजत नहीं है।
छठ पूजा के लिए लिखा गया है कि सार्वजनिक जगहों, पब्लिक ग्राउंड, नदी के किनारों, मंदिरों आदि में छठ पूजा नहीं की जा सकेगी। ऐसे में लोगों को घर में छठ पूजा करने को कहा गया है।