चक्रवाती तूफान गुलाब का असर, अगले 2 दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश

चक्रवाती तूफान गुलाब का ओडिशा के समुद्री तट से टकराने के बाद अब इसका असर आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार होते हुए अन्य राज्यों तक पहुंच रहा है। इसके प्रभाव की वजह से गुजरात, कोंकण और मराठवाड़ा में भी मध्यम से तेज बारिश हो रही है, तो वहीं मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 2 अक्तूबर तक मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।इसके अलावा मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, कोंकण के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र, कोंकण में तेज बारिश हो सकती है।