
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक- 30 सितंबर 2021
दिन – गुरुवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – याम्यायन
गोल – उत्तर
ऋतु – शरद
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- नवमी
नक्षत्र – पुनर्वसु
योग – परिघ
करण- गर
दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
🌞सूर्योदय- 6:04
🌼दिनमान:- 11 घंटा 53 मिनट ।
🌷आज का व्रत व विशेष:– मातृनवमी एवं नवमी नि. एकोदिष्ट ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष:– एकादशी व्रत सर्वेषां:- शनिवार ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के)दिन के 2:59 से 5:56 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— हस्त (हथिया) नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
पृथ्वी को जल से कुछ ऊपर उठाने के लिए ईश्वर ने वाराह अवतार लिया था ।
🌚 राहु काल :- दिन के 01:18 से 2:47 बजे तक ।
🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
धनवान से ज्यादा उदार व्यक्ति का महत्व होता है ।