शुक्रवार, मार्च 24Digitalwomen.news

6 dead, Several missing as bus plunges into river in Meghalaya

मेघालय में रिंगडी नदी में गिरी बस, 6 यात्रियों की मौत, कई लापता

Video: 6 dead, Several missing as bus plunges into river in Meghalaya

मेघालय से एक बड़ी घटना की खबर सामने आ रही है जहाँ एक बस कल बुधवार देर रात नोंगचरम में रिंगडी नदी में नदी में गिर गई। यह बस स्टेट ट्रांसपोर्ट की थी,और इसमें 21 यात्री सवार थे ,जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है।

मेघालय में रिंगडी नदी में गिरी बस, 6 यात्रियों की मौत, कई लापता

बता दें की यह बस तुरा से शिलांग जा रही थी। फिल्हाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और अन्य यात्रियों को बचाने के लिए अभियान जारी है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार चार शवों को नदी से निकाल लिया गया है, और अनुमान है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: