
मेघालय में रिंगडी नदी में गिरी बस, 6 यात्रियों की मौत, कई लापता
मेघालय से एक बड़ी घटना की खबर सामने आ रही है जहाँ एक बस कल बुधवार देर रात नोंगचरम में रिंगडी नदी में नदी में गिर गई। यह बस स्टेट ट्रांसपोर्ट की थी,और इसमें 21 यात्री सवार थे ,जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है।

बता दें की यह बस तुरा से शिलांग जा रही थी। फिल्हाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और अन्य यात्रियों को बचाने के लिए अभियान जारी है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार चार शवों को नदी से निकाल लिया गया है, और अनुमान है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।