
लापरवाही: मुंबई के थाने में कोविड-19 वैक्सिंग लगवाने आए व्यक्ति को नर्स ने दिया रेबीज का इंजेक्शन

मुंबई के ठाणे में एक बार फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है जहाँ कोविड-19 वैक्सीन लगवाने गए एक शख्स को एंटी रैबीज का इंजेक्शन दे दिया गया। इस बड़ी लापरवाही का खुलासा होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया और डॉक्टर व नर्स को सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि ठाणे नगर निगम में कार्यरत नर्स ने सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की वैक्सीन लगवाने आए एक व्यक्ति को गलती से एंटी-रेबीज वैक्सीन लगा दी। यह घटना सोमवार को कलवा के आटकोनेश्वर स्वास्थ्य केंद्र में हुई, जहां राजकुमार यादव नाम का व्यक्ति कोविशील्ड वैक्सीन लेने आया था, लेकिन गलती से वह उस कतार में बैठ गया जहां एआरवी इंजेक्शन लगाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि नर्स ने यादव का केस पेपर देखे बिना एआरवी इंजेक्शन लगा दिया।
लेकिन गलती का पता चलने के बाद यादव को निगरानी में रखा गया, हालांकि उन पर इसका कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा।