
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक- 29 सितंबर 2021
दिन – बुधवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – याम्यायन
गोल – उत्तर
ऋतु – शरद
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- अष्टमी
नक्षत्र – आर्द्रा
योग – वरीयान
करण- कौलव
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌞सूर्योदय- 6:04
🌼दिनमान:– 11 घंटा 52 मिनट ।
🌷आज का व्रत व विशेष:– अष्टमी नि. एकोदिष्ट व जीमूतवाहन/जीतिया व्रत पारण सायं 5:10 उपरांत ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष :– एकादशी व्रत सर्वेषां:- शनिवार ।
🌓अर्धप्रहरा:– (दिन के)दिन के 9:02 से 10:32 एवं 12:02 से 01:32 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— हस्त (हथिया) नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
यमराज के शरीर का रंग हरा था ।
🌚 राहु काल :- दिन के 11:48 से 01:18 बजे तक ।
🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
जिसमें विनम्रता, अनाग्रह और सामंजस्य की भावना होती है, वह सफल हो सकता है ।