
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के चुनाव समिति के प्रभारी बनाए गए हरीश रावत के ‘दलित सीएम चेहरे के दांव’ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अब दलित समाज को लुभाने के लिए ‘एक्टिव’ हो गए हैं। पिछले शनिवार सुबह धामी अचानक अपने कैबिनेट मंत्री और राज्य के बड़े दलित नेताओं में शुमार यशपाल आर्य के घर पहुंचकर ब्रेकफास्ट किया था। दोनों नेताओं की इस बीच अकेले में काफी देर तक विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी हुई थी। लेकिन उत्तराखंड के सियासी गलियारों में यह भी चर्चा थी कि मुख्यमंत्री धामी नाराज चल रहे कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को मनाने पहुंचे थे ! मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी ने कुमायूं क्षेत्र से भाजपा के दलित वर्ग से आने वाले नेता को अपनी टीम में शामिल किया है। सीएम धामी ने वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश आर्य को अपना ‘जनसंपर्क अधिकारी’ नियुक्त किया है। मंगलवार को सचिव विनोद कुमार सुमन ने इसके आदेश जारी कर दिए । यहां हम आपको बता दें कि बीजेपी नेता दिनेश आर्य अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष के साथ ही राष्ट्रीय मंत्री भी रह चुके हैं।