
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक- 23 सितंबर 2021
दिन – गुरुवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – याम्यायन
गोल – उत्तर
ऋतु – शरद
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- तृतीया
नक्षत्र – रेवती
योग – ध्रुव
करण- गर
दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
🌞सूर्योदय- 6:00
🌼दिनमान:- 12 घंटा 00 मिनट ।
🌷आज का व्रत व विशेष:– तृतीया एकोदिष्ट एवं पंचक (भदवा) समाप्ति गुरुवार प्रातः 7:15 ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष :श्रीगणेश चतुर्थी (चौठ) व्रत – शुक्रवार ।
🌓अर्धप्रहरा:– (दिन के)दिन के 3:02 से 6:02 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— उ.फा. नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
श्रृंगार शतक, वैराग्य शतक एवं नीति शतक के रचनाकार भर्तृहरि जी है ।
🌚 राहु काल :– दिन के 1:21 से 2:52 बजे तक ।
🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
संसार में सबसे भाग्यवान वहीं है, जिसके पास भोजन के साथ भूख है, बिछोने के साथ नींद है और धन के साथ धर्म है ।