पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को मुंबई कोर्ट से मिली जमानत

मुंबई कोर्ट ने बॉलीवुड की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिज़नेसमैन राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफ़ी के एक मामले में ज़मानत दे दी है। ख़बरों के मुताबिक कुंद्रा को 50 हज़ार के मुचलके पर ज़मानत दी गई है।
बता दें की मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास फरवरी, 2021 में एक मामला दर्ज हुआ था, जिसके जांच के दौरान जुलाई में राज कुंद्रा को गिरफ़्तार किया गया था।
पुलिस ने दावा किया है कि मामले में राज कुंद्रा के शामिल होने के पर्याप्त सबूत हैं।
इसके अलावा इसी साल 2021 के फ़रवरी में मुंबई पुलिस की एक टीम ने मड में ग्रीन पार्क बंगले में छापा मारा था। पुलिस ने ये कार्रवाई वहां पोर्न फ़िल्मों की शूटिंग की सूचना मिलने पर की थी।
इस दौरान पुलिस ने पाँच लोगों को गिरफ्तार किया था और एक लड़की को रिहा भी कराया था. गिरफ़्तार पाँच लोगों में दो अभिनेता और दो युवतियाँ भी शामिल थीं।