बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

Uttarakhand Elections 2022: Delhi CM Arvind Kejriwal to visit Uttarakhand’s Kumaon region today

केजरीवाल की आज कुमायूं में दस्तक, हल्द्वानी में रोड शो कर टटोलेंगे मिशन 22 की सियासी नब्ज

हर संडे आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए ‘सियासी दृष्टि’ से महत्वपूर्ण रहता है। पिछले काफी समय से केजरीवाल हर रविवार को दिल्ली से दूसरे राज्यों में अपनी सियासी जमीन तलाशने के लिए ‘उड़ान’ भरते हैं। इससे पहले कई रविवार को केजरीवाल उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और गुजरात में जाकर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरते आ रहे हैं। सही मायने में ‘मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए संडे की राजनीति ज्यादा ही फल फूल रही है’। आम आदमी पार्टी के संयोजक उत्तराखंड को लेकर कुछ ज्यादा ही ध्यान दे रहे हैं। इससे पहले केजरीवाल राजधानी देहरादून में रविवार को ही दो दौरे कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने गढ़वाल की सियासत की नब्ज टटोली और बड़ी घोषणाएं की थी। अरविंद केजरीवाल ने बिजली गारंटी के तहत 300 यूनिट प्रतिमाह बिजली देने की घोषणा के साथ ही कर्नल अजय कोठियाल को सीएम पद का चेहरा घोषित किया था। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड को अध्यात्मिक राजधानी बनाने की भी एलान किया था। अब तीसरे दौरे में वह फिर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। आज केजरीवाल ‘कुमाऊं की सियासत’ में अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए मैदान में उतर रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हल्द्वानी आ रहे हैं। रविवार को दोपहर 11:30 बजे केजरीवाल पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस पहुंचने के बाद वह 12:30 बजे वाटिका बैंक्वेट हॉल में प्रेस वार्ता करेंगे। माना जा रहा है कि केजरीवाल कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। एक बजे वह तिरंगा संकल्प यात्रा में शामिल होंगे, जो बरेली रोड मंगल पड़ाव से रामलीला मैदान हल्द्वानी तक प्रस्तावित है। जिसमें केजरीवाल के साथ मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए गए कर्नल अजय कोठियाल समेत तमाम प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे।

मुख्यमंत्री केजरीवाल के दौरे को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में छाया जोश—

मुख्यमंत्री केजरीवाल के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश छाया हुआ है। पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने शनिवार को यात्रा मार्ग पर बैनर व पोस्टर लगाए। वहीं रामलीला मैदान से पहले प्रवेश गेट भी बनाया गया है। अपने हल्द्वानी दौरे को लेकर केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ‘रविवार को उत्तराखंड जा रहा हूं, उत्तराखंड का युवा रोजगार के अभाव में उत्तराखंड पलायन करने को मजबूर है। उत्तराखंड के युवा को उत्तराखंड में ही रोजगार मिलना चाहिए। ये हो सकता है, ये संभव है । अगर साफ नीयत वाली सरकार हो तो उत्तराखंड के युवाओं की बात करूँगा। यहां आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल का ये पहला हल्द्वानी दौरा है। इससे पहले वे दो बार देहरादून आ चुके हैं। केजरीवाल के आने से भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की निगाहें लगी हुई है। इसके साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं। आगामी चुनावों को देखते हुए भी उनका ये दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं के लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा है। केजरीवाल के हल्द्वानी दौरे को लेकर पिछले कई दिनों से पार्टी के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। हल्द्वानी शहर में कई जगह आम आदमी पार्टी के पोस्टर-होर्डिंग लगाए गए हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: