सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

Non-stop rainfall triggers mayhem in Uttar Pradesh, School, Colleges Shut Down

यूपी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज दो दिन बंद

Non-stop rainfall triggers mayhem in many Uttar Pradesh, School, Colleges Shut Down

उत्तर प्रदेश में 2 दिन से भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। ‌ विशेष तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिले बारिश से डूबे हुए हैं ।‌‌ वहीं लोगों का जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है। ‌ बुधवार, गुरुवार को लखनऊ में अब तक सबसे अधिक बारिश हुई। ‌ जिससे राजधानी में कई घरों में पानी घुस गया, सड़कें लबालब हो गई। इसके साथ रायबरेली इलाहाबाद, जौनपुर, आजमगढ़, फतेहपुर, सुल्तानपुर आदि जिलों में मूसलाधार बारिश ने कहर मचा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए पूरे सूबे के सभी स्कूल, कालेज सहित सभी शिक्षण संस्थानों को दो दिन शुक्रवार व शनिवार को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। गुरुवार सुबह से ही यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा था। कुछ जिले तो ऐसे भी रहे जहां पर 100 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई। कई जिलों में सड़कों पर ऐसा जलभराव कर दिया कि रास्ते बंद पड़े हैं और लोगों को अपने घर से बाहर निकलना भी मुश्किल साबित हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 15 लोगों की मौत हो गई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जिलों में रिहायशी मकान जमींदोज हो गए हैं। जिनमें दबकर कई लोगों की मौत होने की जानकारी है। इसी स्थिति को देखते हुए यूपी सरकार ने दो दिन सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश सुना दिया है। कहा जा रहा है कि इस साल की बारिश ने प्रदेश में कई पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. गर्मी से जरूर राहत है, लेकिन सड़कों पर भरे पानी ने मुसीबत को बढ़ा दिया है। वैसे पूरे दिल्ली-एनसीआर में भी ऐसे ही मूसलाधार बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी ऐसी ही बारिश देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: