
🌺 आज का राशिफल 🌺
दिनांक- 15 सितंबर 2021
दिन – बुधवार
मेष: आज के दिन भाग्यवश आपका साहस बढ़ा-चढ़ा रहेगा ।बाहरी संबंधों से आपको लाभ मिल सकता है क्या न करें- आज अपने नीचे कार्य करने वाले लोगों से सतर्क रहें ।किसी भी तरह का जोखिम ना लें।
वृष : आज आपको अचानक गुस्सा आएगा, परंतु जल्द ही शांत भी हो जाएगा ।पारिवारिक सुख में कमी का योग बना हुआ है। क्या न करें- आज भाइयों से किसी प्रकार की टकराव की स्थिति न आने दें।
मिथुन : आज के दिन बड़े भाई या पिता से वैचारिक मतभेद या कुछ कष्ट मिल सकते हैं। क्या न करें- आज किसी बड़ी समस्या में आप फंसते-फंसते बचेंगे, अत: बिना वजह किसी मामले में खुद को ना डालें।
कर्क: आज पारिवारिक सुख में कमी और जीवनसाथी से मतभेद उभरने का योग बन रहा है। क्या न करें- आज जीवनसाथी का आपको सहयोग मिलेगा, परंतु किसी बात पर विवाद की स्थिति न आने दें।
सिंह: आज आपका पराक्रम और साहस खूब बढ़ा रहेगा। क्या न करें- आज आपकी वाणी कठोर हो सकती है। यात्राएं निरर्थक और थका देने वाली होंगी, अत: स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें।
कन्या: आज के दिन नए समाज में आपको मान-सम्मान मिलेगा। परिवार में सुख-शांति रहेगी। क्या न करें- आज यात्रा से पहले अपने वाहन के प्रति लापरवाही न बरतें, उसे भली-भांति जांच लें।
तुला: धन के मार्ग में बहुत रुकावटें आएंगी, सुदूर यात्रा का योग है।क्या न करें- आज मानसिक अवसाद के शिकार हो सकते हैं, अत: ज्यादा परिश्रम के बाद भी किसी प्रकार का विवाद न करें।
वृश्चिक: आज के दिन विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों के लिए अच्छे लाभ का योग हैं। अच्छे समय के बावजूद अपनी सेहत का ध्यान रखें। क्या न करें- आज किसी भी नए कार्य में हाथ ना डालें।
धनु: आज आपके साथ लाभ के भी योग बन रहे हैं। यदि ग्लैमर या मीडिया जगत से जुड़े हैं, तो सम्मान मिल सकता है।क्या न करें- आज अपने क्रोध पर बहुत नियंत्रण रखें. आर्थिक मामलों में कोई जोखिम ना उठाएं।
मकर : आज के दिन आपको अचानक धन लाभ होगा। कहीं सुदूर यात्रा से लाभ भी होगा।मन थोड़ा विचलित रह सकता है।क्या न करें- आज अपने स्वास्थ्य के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।
कुंभ : आज के दिन आप अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे।क्या न करें- आज अपने मन-मष्तिष्क को किसी के लिए लिए अनियंत्रित न होने दें, अन्यथा आपके कार्य बिगड़ सकते हैं।
मीन: आज किसी स्त्री मित्र से सहयोग के कारण लाभ होगा। माता के साथ थोड़ा समय बिताएं। भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा।क्या न करें- आज कुछ समय के लिए अपनों से ना उलझें।