दिल्ली में इस बार भी दिवाली पर पटाखों को जलाने पर लगा बैन, केजरीवाल ने किया एलान
इस बार देश की राजधानी दिल्ली में दीपावली पर पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। बुधवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह फैसला राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लिया है। बता दें कि हाल के वर्षों में दिल्ली में तेजी के साथ बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से केजरीवाल सरकार के साथ केंद्र भी चिंतित है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने यह सख्त कदम उठाए हैं। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए पिछले साल की तर्ज पर इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली सरकार का कहना है कि यह प्रतिबंध इसलिए लगाया जा रहा है जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया। इससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। उन्होंने कहा कि मेरी सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें। दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद उन लोगों को बड़ी राहत मिली है जो लोग दीपावली के दिन पटाखों से निकलने वाले धुएं और धमाकों से से परेशान रहते हैं। वहीं इस बार दिवाली पर पटाखों पर बैन लगाने वाला देश का पहला केंद्र शासित राज्य बन गया है। दिल्ली सरकार की इस पहल के बाद कई दूसरे राज्य भी पटाखों पर दिवाली के दिन रोक लगा सकते हैं।