
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक- 15 सितंबर 2021
दिन – बुधवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – याम्यायन
गोल – उत्तर
ऋतु – वर्षा
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – भाद्रपद
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- नवमी
नक्षत्र – मूल
योग – आयुष्मान
करण- कौलव
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌞सूर्योदय- 5:51
🌼दिनमान:- 12 घंटा 18 मिनट ।
🌷आज का व्रत व विशेष:– महानन्दा नवमी व्रत ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष :– कर्मा एकादशी व्रत, विश्वकर्मा पूजन व संक्रांति व्रत- शुक्रवार ।
🌓अर्धप्रहरा:– (दिन के) प्रातः के 8:52 से 10:23 एवं 12:02 से 01:28 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— उ.फा. नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
पंचतंत्र नामक प्राचीन कथा ग्रंथ के लेखक विष्णु शर्मा है ।
🌚 राहु काल :– दिन के 11:53 से 01:25 बजे तक ।
🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
जिसके पास सत्य है उसकी आत्मा पवित्र है ।