महाराष्ट्र के अमरावती में नाव पलटने से 11 लोगों की मौत, 8 लोग अभी भी लापता

महाराष्ट्र के अमरावती में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा घटित हुई है। इस हादसें में 11 लोगों की मौत हो गई है और आठ लोग अभी भी लापता हैं।
बता दें की यह हादसा उस वक्त हुआ जब कई लोगों से सवार एक नाव वर्धा नदी को पार कर रही थी लेकिन नाव पार करते समय संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई। इसमें सवार 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई। वहीं आठ लोग अभी भी लापता हैं।
सभी मृतक एक ही परिवार के थे, वहीं जो आठ लोग लापता हैं, उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।
बता दें बीते दिनों असम में भी ऐसा ही हादसा हो गया था, इसमें 80 लोग नदी में डूब गए थे।