
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक- 14 सितंबर 2021
दिन – मंगलवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – याम्यायन
गोल – उत्तर
ऋतु – वर्षा
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – भाद्रपद
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- अष्टमी
नक्षत्र – ज्येष्ठा
योग – प्रीति
करण- वव
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌞सूर्योदय- 5:50
🌼दिनमान:- 12 घंटा 20 मिनट ।
🌷आज का व्रत व विशेष:- राधाष्टमी व्रत ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष :– कर्मा एकादशी व्रत, विश्वकर्मा पूजन व संक्रांति व्रत- शुक्रवार ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 7:24 से 8:56 एवं 01:33 से 3:05 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— उ.फा. नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
राजा ययाति के शर्मिष्ठा से तीन पुत्र – द्रह्यु, अनु और पूरु थे ।
🌚 राहु काल :- दिन के 02:58 से 4:31 बजे तक ।
🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
सत्य के अनन्त आकाश में उड़ान भरने के लिए अनाग्रह व खोजवृत्ति इन दो पंखों की आवश्यकता होती है ।