
महाराष्ट्र के ठाणे के राबोड़ी में आज सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया है। जहाँ एक अपार्टमेंट का स्लैब अचानक से धड़धड़ाकर नीचे गिर गई। जिसकी चपेट में तीन लोग आ गए। हादसे की सूचना पर दमकल व क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के मुताबिक दमकल विभाग की टीम ने तीनों घायलों को मलबे से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। बता दें, जिस अपार्टमेंट में यह हादसा हुआ वहां 73 फ्लैट हैं। सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।