पंजाब के राजपुरा में विस्फोट, तीन बच्चे घायल, एक की मौत

पंजाब के राजपुरा के संतनगर में बड़ी घटना सामने आई है। आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे विस्फोट हुआ जिसमें चार बच्चे घायल हो गए हैं। सभी घायलों की उम्र 6 से 12 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वहीं सूत्रों के अनुसार, इन बच्चों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। तीनों घायल बच्चों को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया था। उनमें से दो को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, धमाका पटाखों के कारण हुआ है।