
पंजाब सरकार ने राज्य में 30 सितंबर तक बढ़ाई कोरोना पाबंदियां, रैली व कार्यक्रमों में 300 लोगों को शामिल होने की होगी अनुमति

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने त्योहारों के मौसम को देखते हुए राज्य में मौजूदा कोविड पाबंदियों को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री कैप्टन ने राजनीतिक जनसभाओं समेत सभी कार्यक्रमों में 300 लोगों के शामिल होने की अनुमति देगी। वहीं, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया।
राजनीतिक दलों व त्योहार के दौरान कार्यक्रम प्रबंधकों को खास निर्देश दिया है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण होना अनिवार्य कर दिया या फिर एक खुराक तो लगी होनी चाहिए। खाने के स्टालों पर तैनात होने वाले कर्मचारी और प्रबंधन पर भी यह नियम लागू होगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया कि टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाते हुए इसे मौजूदा 45 हजार प्रतिदिन से कम से कम 50 हजार प्रति दिन किया जाए ताकि कोविड की तीसरी लहर संबंधित पहले से ही तैयारियां की जा सकें। मुख्यमंत्री ने त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ वाली जगहों पर जांच का निर्देश दिया।