दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह जलभराव, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात से ही मूसलाधार बारिश जारी है। इसकी वजह से कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, करनाल और मानेसर में आज शनिवार को पूरे दिन भारी बारिश हो सकती है। जिसे देखते हुए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के दौरान 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान जताया