
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक- 09 सितंबर 2021
दिन – गुरुवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – याम्यायन
गोल – उत्तर
ऋतु – वर्षा
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – भाद्रपद
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- तृतीया
नक्षत्र – हस्त
योग – शुक्ल
करण- तैतिल
दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
🌞सूर्योदय- 5:46
🌼दिनमान:- 12 घंटा 29 मिनट ।
🌷आज का व्रत व विशेष:- हरितालिका तीज व्रत ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष :-गणेशोत्सव व चतुर्थी चन्द्र (चौरचन) पूजन – शुक्रवार ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 3:07 से 6:14 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— पू.फा. नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
पर्व का शाब्दिक अर्थ गाँठ अर्थात् सन्धिकाल होता है ।
🌚 राहु काल :– दिन के 01:29 से 3:02 बजे तक ।
🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
मूल कारण को खोजे बिना समस्या का समाधान कभी नहीं हो सकता है ।