तेजस्वी यादव से आज मुलाकात करेंगे लोजपा सांसद चिराग पासवान, पिता की पहली पुण्यतिथि का देंगे न्योता

पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर उनके बेटे और लोजपा सांसद चिराग पासवान आज आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे और उन्हें अपने पिता की पहली पुण्यतिथि का न्योता भी देंगे। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों की बीच यह मुलाकात आज सुबह 11 बजे के आसपास होगी।
बता दें की 8 अक्टूबर को रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि होगी। और चिराग पासवान ने पहली पुण्यतिथि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार जैसे नेताओं को भी न्योता भेजा है।