उत्तराखंड शासन ने देहरादून में कई डिप्टी कलेक्टरों के किए ट्रांसफर, देखें लिस्ट

उत्तराखंड में प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर लगातार किए जा रहे हैं। पिछले दिनों आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए थे। अब इसी कड़ी में सोमवार को एक बार फिर राजधानी देहरादून के कई डिप्टी कलेक्टरों के ट्रांसफर किए गए हैं। इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। देहरादून में डिप्टी कलेक्टरों के किए ट्रांसफर में मनीष कुमार को उपजिलाधिकारी सदर और मसूरी की तो अपूर्व पांडे को उप जिलाधिकारी ऋषिकेश की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे ही युक्ता मिश्र डिप्टी कलेक्टर को उप जिलाधिकारी डोईवाला की जिम्मेदारी सौरभ सवाल को उपजिलाधिकारी चकराता और कालसी ट्यूनी की जिम्मेदारी शैलेंद्र सिंह नेगी को विशेष भूमि अध्यापति अधिकारी देहरादून, इसके अलावा प्रभारी अधिकारी संयुक्त कार्यालय कलक्ट्रेट बनाए गए हैं।