ऋषि कपूर की आखरी फिल्म “शर्मा जी नमकीन” का लुक जारी

बॉलीवुड के दिवंगत सुपरस्टार ऋषि कपूर के फैंस को उनके बर्थ एनिवर्सरी पर खास तोहफा मिला है।
ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म “शर्मा जी नमकीन” का आज फर्स्ट लुक जारी किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर के द्वारा किया गया है, साथ ही यह फिल्म रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, अभिषेक चौबे और कासिम जगमगिया के द्वारा सहनिर्मित है। इस फिल्म में अभिनेता ऋषि कपूर ने शुरू किया था, लेकिन शूटिंग के बीच में ही देहांत होने के बाद ऋषि कपूर की जगह फिल्म को परेश रावल ने पुरा किया है। फिल्म में परेश रावल के साथ-साथ अभिनेत्री जूही चावला भी मुख्य रूप से अभिनय करते नजर आएंगी।