ट्रेन में अंडरवियर और बनियान पहन घूमते दिखे जदयू विधायक, यात्रियों के मना करने पर बदसलूकी पर उतरे

बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के विधायक ने कुछ ऐसी हरकत की है कि उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
ये विधायक कोई और नहीं हैं बल्कि अपने बयानों से हमेशा सुर्खियां में रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल हैं।
इन दिनों इनकी एक तस्वीर बड़ी वायरल हो रही है, जिसमें विधायक सिर्फ अंडरवियर और बनियान में नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि विधायक गोपाल मंडल की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह पटना से नई दिल्ली जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस की है। जानकारी के मुताबिक जेडीयू विधायक ट्रेन के कोच ए-1 में सफर कर रहे थे। ट्रेन जब पटना से चली तबतक तो सबकुछ ठीक था, लेकिन जैसे ही ट्रेन ने कोईलवर पार किया विधायक अंडरवियर और बनियान में आ गए और इधर-उधर घूमने लगे।
ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने जब विधायक को इस हरकत के लिए टोका तो वे यात्रियों से बदसलूकी पर आ गए और मारपीट करने लगे। उनके साथ दो लोग और सफर कर रहे थे। उन्होंने पहले तो कुछ नहीं कहा, लेकिन जब मामला बढ़ने लगा तो बीचबचाव करने आ गए। आखिरकार, टीटीई व आरपीएफ ने पहुंचकर मामले को शांत कराया।
वहीं विधायक के इस हरकत के बाद आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने गोपाल मंडल के इस्तीफे की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है।