अफगानिस्तान में नई सरकार का हो सकता है आज ऐलान

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अब नई सरकार के गठन का एलान हो सकता है।
माना जा रहा है कि आज जुमे की नमाज के बाद ईरान की तर्ज पर तालिबान की ओर से इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। वहीं सूत्रों के मुताबिक नई सरकार के गठन समारोह के लिए काबुल स्थित राष्ट्रपति भवन में जश्न की तैयारी भी चल रही है और इसमें खूंखार आतंकी हैबतुल्ला अखुंदजादा ही तालिबानी सरकार का सर्वोच्च नेता होगा। उसका पद राष्ट्रपति से भी ऊंचा होगा और धार्मिक व राजनैतिक प्राधिकारी भी वही होगा। अखुंदजादा ही सेना, सरकार व न्याय व्यवस्था के प्रमुखों की नियुक्ति कर सकेगा।