
बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरु हो चुकी है। चुनाव के पहले चरण में राज्य के 10 जिलों के 12 प्रखंडों के 159 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है।
प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए 8 सितंबर तक नामांकन कर सकतें हैं।निर्वाचन विभाग द्वारा 11 सितंबर तक जांच की जायेगी और प्रत्याशी 13 सितंबर तक अपना नाम वापस ले सकतें हैं।
आज से 10 जिला के 12 प्रखंड के 159 पंचायत में कुछ छह पदों के लिए नामांकन हो रहा है। इसमें रोहतास जिला का दावथ और संझोली प्रखंड,कैमूर का कदरा प्रखंड,गया का बेलागंज और खिजरसराय प्रखंड,नवादा का गोविंदपुर प्रखंड,औरंगाबाद का औरंगाबाद प्रखंड,जहानाबाद का काको प्रखंड,अरवल का सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड,मुगेंर का तारापुर प्रखंड,जमुई का सिकंदरा प्रखंड और बांका का धोरैया प्रखंड है।
बता दें की 24 सिंतबर को पहले चरण का मतदान होगा और 26 एवं 27 सितंबर को मतों की गिनती होगी।इससे लेकर बुधवार को संबंधित जिला के निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रथम चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी की थी।