
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक- 02 सितंबर 2021
दिन – गुरुवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – याम्यायन
गोल – उत्तर
ऋतु – वर्षा
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – भाद्रपद
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- एकादशी
नक्षत्र – आर्द्रा
योग – सिद्धि
करण- बव
सूर्योदय कालीन लग्न – सिंह
चन्द्र राशि- मिथुन
दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
🌞सूर्योदय- 5:42
🌼दिनमान:- 12 घंटा 38 मिनट ।
🌷आज का व्रत व विशेष:- जया एकादशी व्रत ।
🌹आने वाला व्रत व.विशेष :– शनिप्रदोष त्रयोदशी व्रत – शनिवार ।
🌓अर्धप्रहरा:– (दिन के) दिन के 3:12 से 6:18 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— पू.फा. नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
वासुकी नाग को मंथरा पर्वत से लपेटकर समुद्र मंथन हुआ था ।
🌚 राहु काल :- दिन के 1:32 से 3:07 बजे तक ।
🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
आजकल लोग समझते कम और समझाते ज्यादा हैं, तभी तो मामले सुलझते कम और उलझते ज्यादा हैं ।