
आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक आज से शुरू, मोदी सरकार के कामकाज की होगी समीक्षा

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ यानी आरएसएस आज से नागपुर में तीन दिवसीय समन्वय बैठक करने जा रहा हैं। इसमें बैठक में भाजपा समेत संघ से जुड़े अन्य संगठन भी शामिल होंगे। इस बैठक में संघ की इस अहम बैठक में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज की समीक्षा भी की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक तीन से पांच सितंबर तक होने वाली है, जहाँ मोदी सरकार के कामकाज के अलावा संघ में भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा भी तैयार की जाएगी। बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसाबले, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, संघ और भाजपा के बीच समन्वय कार्य देख रहे अरुण कुमार के अलावा सभी संगठनों के प्रमुख, संगठन मंत्री और संघ के क्षेत्रीय प्रचारक भी शामिल होंगे।