दिल्ली में आज से 9वीं से 12वीं तक के खुलेंगे स्कूल, 40 प्रतिशत अभिभावकों ने दी बच्चों के स्कूल आने को मंजूरी

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के शांत होने के बाद अब दिल्ली में बंद हुए स्कूलों को दिल्ली सरकार आज से खोलने जा रही है। ऐतिहात के तौर पर इसके लिए सभी स्कूलों ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। स्कूलों के मेडिकल रुम को आपातकालीन स्थिति केलिए आइसोलेशन रुम में बदल दिया दिया गया है। कुछ स्कूलों ने इनमें ऑक्सीजन सिलेंडर और कन्सेनटरेटर की व्यवस्था भी की है।
राजधानी दिल्ली में आज से कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खुलने जा रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने एक कक्षा में 9 से 12 बच्चों को ही बिठाने का निर्णय लिया है। वहीं कक्षाओं में बच्चे अधिक आने पर स्कूल ऑड-ईवन सिस्टम भी अपना सकते हैं। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कितने अभिभावक बच्चों को स्कूल आने की अनुमति देंगे। वहीं जो बच्चे स्कूल नहीं आएंगे उनके लिए पहले की तरह ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी।
बता दें की आज से खुलने वाले स्कूलों की ओर से अभिभावकों से बच्चों को भेजने के लिए सहमति पत्र लिए गए हैं। जिसमें फिलहाल 10 से 40 फीसदी अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजने की मंजूरी दी है। वहीं स्कूल प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि फिलहाल ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा नहीं शुरू की जाएगी।