
कोरोना संक्रमण की वजह से देश में काफी सीमित ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। लेकिन आने वाले त्योहारों में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे के द्वारा कुछ विशेष ट्रेनों को शुरूआत की जा रही है।
फिलहाल सीमित संख्या में ट्रेनों के परिचालन होने की वजह से त्योहार के दिनों में यात्रियों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। सबसे ज्यादा भीड़ पूर्व दिशा की और चलने वाली ट्रेनों में है। दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के समय पूर्व दिशा की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में जगह नहीं है।
भारतीय उत्तर रेलवे ने 40 जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनें शुरू करने का किया फैसला:
भारतीय रेलवे के द्वारा उत्तर रेलवे की ओर से 40 जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। इनमें से कई ट्रेनों की घोषणा कर दी गई है। जल्द ही अन्य ट्रेनों की घोषणा ओर की जाएगी। यदि जरूरत पड़ी तो विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाई भी जाएगी। प्रत्येक रूट का सही से आकलन किया जा रहा है।