भारत की अवनि लखेरा ने रचा इतिहास, शूटिंग में भारत को दिलाया गोल्ड

टोक्यो पैरालंपिक में भारत को आज पहला स्वर्ण पदक मिल चुका है। भारत की की अवनि लखेरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर स्पर्धा एसएच-1 में यह स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है।
वहीं पुरुषों की एफ-56 डिस्कस थ्रो स्पर्धा में भारत के योगेश कथुनिया ने रजत पदक जीता। बीता पांचवां दिन भारत के लिए शानदार रहा और तीन भारतीय एथलीट पदक जीतने में सफल हुए हैं।