दिल्ली एनसीआर में बढ़ीं सीएनजी और पीएनजी की कीमतें
https://platform.twitter.com/widgets.jsIn NCT of Delhi, the CNG price is to be Rs.45.20/- per kg, w.e.f. 6 am on 29th August 2021.
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) August 28, 2021
देश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई हैं, लेकिन दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी और पीएनजी की बढ़ी कीमतों ने लोगों को बड़ा झटका दिया है।
बता दें की इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने अपने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में वृद्धि की है। जिसके बाद अब राजधानी क्षेत्र दिल्ली में, सीएनजी की कीमत 45.20 रुपये प्रति किलोग्राम तो वहीं पीएनजी की कीमत 30.91 रुपये प्रति एससीएम होगी।
वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में, सीएनजी की कीमत 50.90/- रुपये प्रति किलोग्राम तो पीएनजी की कीमत 30.86 रुपये प्रति एससीएम होंगी।
https://platform.twitter.com/widgets.jsIn Noida, Greater Noida & Ghaziabad, the CNG price is to be Rs.50.90/- per kg, w.e.f. 6 am on 29th August 2021.
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) August 28, 2021